दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अकाली दल नेता बिक्रम मजीठिया के बाद नितिन गडकरी और कपिल सिब्बल से भी माफी मांग ली है।
एएनआई के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी नेता नितिन गडकरी को 16 मार्च को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'हम दोनों अलग-अलग दलों में हैं। मैंने आपके बारे में बिना जांचे कुछ आरोप लगाए, जिससे आपको दुख हुआ होगा, इसलिए आपने मेरे खिलाफ मानहानि का केस दायर किया। मुझे आपसे निजी तौर पर कोई दिक्कत नहीं है, इसलिए मैं आपसे माफी मांगता हूं।'
AAP Chief A Kejriwal writes to Union Minister Nitin Gadkari expressing regret for unverified allegations made against him. In the letter, he wrote,"I have nothing personal against you. I regret the same. Let us put the incident behind us&bring the court proceedings to a closure."
— ANI (@ANI) March 19, 2018
नितिन गडकरी के मानहानि केस पर कोर्ट में अर्जी भी लगा दी गई है। गडकरी और केजरीवाल ने पटियाला हाउस कोर्ट में केस को वापस लेने की अर्जी लगाई है। केजरीवाल ने गडकरी को 16 मार्च को माफी मांगते हुए पत्र लिखा था, जिसके बाद कोर्ट में केस वापस करने की अर्जी लगाई गई है।
इस पर कपिल सिब्बल ने कहा, 'केजरीवाल जी और सिसौदिया जी ने स्वीकार किया कि कुछ साल पहले मुझ पर और मेरे बेटे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो आरोप लगाए गए थे, वो गलत थे। उन्होंने जो किया उसके लिए माफी मांग लिया है। अब सब कुछ भूलकर हम आगे बढ़ेंगे।'
Kejriwal Ji & Sisodia ji have accepted that the allegations they had put on me & my son in a press conference few yrs ago were baseless. They've apologised for the same today. He has apologised for what he did everything is forgotten now, we will move ahead: Kapil Sibal, Congress pic.twitter.com/YUGbldNIpm
— ANI (@ANI) March 19, 2018