Advertisement

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच केजरीवाल ने टाला अनशन, कहा- हम देश के साथ

पीओके में बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद पाकिस्तान...
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच केजरीवाल ने टाला अनशन, कहा- हम देश के साथ

पीओके में बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद पाकिस्तान में विपक्षी दल इमरान खान की सरकार को घेरने में जुटी है तो दूसरी तरफ भारत में विपक्षी दलों ने एकजुटता का परिचय दिया है। पीओके में एयर स्ट्राइक के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पूर्ण राज्य की मांग के लिए अपने उपवास को टाल दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि भारत-पाक के बीच ताजा हालात को देखते हुए वे अपना उपवास स्थगित कर रहे हैं और इस वक्त वह देश के साथ खड़े हैं। इसके पहले, पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 1 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया था।

शीला दीक्षित ने साधा था निशाना

वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए 1 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने के फैसले पर शीला दीक्षित ने हैरानी जताई थी। पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष दीक्षित ने कहा था कि ये तो फैसला सिर्फ संसद कर सकती है, ऐसे में समझ से परे है कि केजरीवाल यह सब क्यों कर रहे हैं।

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली के साथ 70 सालों से अन्याय हो रहा है। ऐसे में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना जरूरी है और पूरी दिल्ली में आंदोलन की जरूरत है। इस बार आंदोलन दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाए जाने के बाद ही खत्म होगा।

इससे पहले, आम आदमी पार्टी की ओर से बताया गया था कि उपवास स्थल को ही कंट्रोल रूम बनाया जाएगा और वहीं से सरकार के जरूरी काम होंगे। 1 मार्च को सुबह 10 बजे से उपवास शुरू होना था।

जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हुई कार्रवाई

भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी की सुबह लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पार कर आतंकियों के खिलाफ एयर स्ट्राइक की है। यह कार्रवाई बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के ट्रेनिंग कैंप पर की गई। विदेश सचिव विजय गोखले के मुताबिक, इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी, ट्रेनर और सीनियर कमांडर मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि हमारे पास जानकारी थी कि जैश भारत में अन्य हमलों की तैयारी में था।

पाक विदेश मंत्रालय ने बुलाई आपात बैठक 

इस कार्रवाई पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, ''यह LoC का उल्लंघन है, पाकिस्तान के पास जवाब देने और खुद की रक्षा करने का अधिकार है।'' भारत की इस एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने आपात बैठक बुलाई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad