Advertisement

बार काउंसिल की शिकायत पर हुई जितेंद्र तोमर की गिरफ्तारी

फर्जी डिग्री विवाद में दिल्‍ली के कानून मंत्री जितेंद्र तोमर की गिरफ्तारी के बाद केंद्र और दिल्‍ली सरकार के बीच टकराव और तेज हो गया है। आप नेताओं ने इसे केंद्र के इशारे पर हुई बदले की कार्रवाई बताया है।
बार काउंसिल की शिकायत पर हुई जितेंद्र तोमर की गिरफ्तारी

नई दिल्‍ली। फर्जी डिग्री विवाद में आज दिल्‍ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को दिल्‍ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आज सुबह उन्‍हें गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए वसंत विहार पुलिस स्‍टेशन ले जाया गया। शाम करीब पांच बजे उन्हें दिल्ली के साकेत कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस ने तोमर की पांच दिन की पुलिस रिमांड की मांग की है। तोमर की ग्रेजुएशन और लॉ डिग्री को लेकर बार काउंसिल की ओर से की गई शिकायत के बाद दिल्‍ली पुलिस ने यह कार्रवाई की है। काफी दिनों से तोमर की लॉ की डिग्री को लेकर विवाद चल रहा था। यह मामला सबसे पहले तोमर के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले भाजपा प्रत्‍याशी ने उठाया था। लेकिन दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार तोमर का बचाव करते रहे।  

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इसे केंद्र के इशारे पर हुई बदले की कार्रवाई करार दिया है। आप के नेता आशुतोष ने कहा है जब यह मामला अदालत में विचाराधीन है तो इस प्रकार गिरफ्तारी सरासर अनुचित है। उन्‍होंने केंद्र की मोदी सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए बदले की भावना से काम करने और अघोषित आपातकाल जैसे हालात पैदा करने के आरोप लगाए हैं। तोमर की गिरफ्तारी की जानकारी सबसे पहले आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर दी। उन्‍होंने बताया कि तोमर को बगैर किसी नोटिस या पूर्व सूचना के गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया है। संजय सिंह के कहा, मोदी सरकार, एलजी और पुलिस कमिश्‍नर अब हमें थाने और मुकदमों का डर दिखा रहे हैं। लेकिन हम कतई डरने वाले नहीं हैं। 

उधर, दिल्‍ली भाजपा के अध्‍यक्ष सतीश उपाध्‍याय ने कहा कि जितेंद्र तोमर को गिरफ्तार कर दिल्‍ली पुलिस ने एकदम सही कदम उठाया है। आप आदमी पार्टी के नेता ईमानदारी और भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लड़ाई का दावा करते हैं, लेकिन अब उनकी पोल खुल रही है।

 

क्‍या स्‍मृति ईरानी की गिरफ्तारी होगी: संजय सिंह 

आप नेता संजय सिंह ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र के मंत्री स्‍मृति ईरानी और रामशंकर कठेरिया की डिग्री को लेकर भी विवाद है। क्‍या पुलिस इन्‍हें भी बिना किसी पूर्व सूचना के गिरफ्तार कर थाने लाएगी? हालांकि, दिल्‍ली पुलिस ने बार काउंसिल की ओर से की गई शिकायत के बाद दिल्‍ली के कानून मंत्री को गिरफ्तार किया है, लेकिन आप नेता इसे मोदी बनाम केजरीवाल की लड़ाई बताने में जुटे हैं। गिरफ्तारी के तौर-तरीकों पर भी उनकी तरफ से सवाल उठाए जा रहे हैं।

 

आप का पलटवार 

दिल्‍ली के कानून मंत्री की गिरफ्तारी सियासी रंग लेती जा रही है। जितेंद्र तोमर की गिरफ्तारी के विरोध में आप नेता आशुतोष और कुमार विश्‍वास वसंत विहार थाने के बाहर के बाहर ही धरने पर बैठ गए हैं। थाने के बाहर आप समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है, जिसके साथ पुलिस की झड़प होने की भी खबरें आ रही हैं। कुमार विश्‍वास ने आरोप लगाया है कि जितेंद्र तोमर को अपराधियों की तरह गिरफ्तार कर थाने लाया गया है। मोदी सरकार अरविंद केजरीवाल को काम नहीं करने देना चाहती है। विश्‍वास ने उपराज्‍यपाल की ओर से कल एमके मीणा को एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो का प्रमुख नियुक्‍त करने पर भी सवाल उठाया है। उन्‍होंने कहा, इससे साबित होता है कि केंद्र सरकार डरी हुई है और दिल्‍ली पुलिस को इस्‍तेमाल कर रही है। 

 

 

 

 

  

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad