Advertisement

दिनेश त्रिवेदी का तृणमूल में फिर विस्फोट

सीडी कांड में तृणमूल कांग्रेस के जिन नेताओं पर आरोप लगे हैं, उन्हें साथ लेकर चुनाव प्रचार में ममता बनर्जी घूम रही हैं। वे यह संकेत दे रही हैं कि ये लोग बेदाग हैं और सीडी कांड साजिश है। दूसरी ओर, उनकी ही पार्टी के सांसद दिनेश त्रिवेदी इस मसले पर बगावत का झंडा उठाने की तैयारी कर रहे हैं। जिन नेताओं पर दाग लगे हैं, उन्हें घर बैठने की सलाह दी है पूर्व रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने।
दिनेश त्रिवेदी का तृणमूल में फिर विस्फोट

सीडी कांड में दिनेश त्रिवेदी और सुब्रत बख्शी को भी घूस देने की पेशकश की गई थी। लेकिन दोनों ने ही मना कर दिया था दिनेश त्रिवेदी ने कहा है कि अगर वे तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष होते तो दागी नेताओं से पूछताछ करते। फिर कहते कि इस्तीफा दे दें। जब तक जांच में बेदाग साबित नहीं होते, घर बैठें। दिनेश त्रिवेदी के अनुसार, ऐसा करने से पार्टी के प्रति लोगों के मन में श्रद्धा बढ़ जाती। विधानसभा चुनाव में भी लाभ होता। वे लालकृष्ण आडवाणी का उदाहरण देते हैं, जब उनपर हवाला कांड में आरोप लगे थे। बाद में बेदाग होकर श्री आडवाणी पार्टी में लौट आए।

बैरकपुर के सांसद दिनेश त्रिवेदी अरसे से पार्टी में हाशिए पर हैं। यूपीए सरकार में रेलमंत्री थे और ममता बनर्जी ने अचानक इस्तीफा दिलवा दिया था। तब नाराजगी जताते हुए श्री त्रिवेदी ने कांग्रेस की ओर कदम बढ़ाए थे। वे कांग्रेस में तो नहीं गए, लेकिन तब से ही ममता बनर्जी से उनके संबंध अच्छे नहीं हो पाए। विधानसभा चुनाव के दौरान उनके चुनाव क्षेत्र की विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार चुनने में भी उनकी राय नहीं ली गई। माना जा रहा है कि उनकी नाराजगी सीडी कांड के बहाने सामने आई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad