Advertisement

ममता को एक और झटका, पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी BJP में शामिल; इस्तीफा देते हुए TMC पर लगाए थे कई आरोप

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में लगातार सियासी उलटफेर हो रहे हैं। सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के...
ममता को एक और झटका, पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी BJP में शामिल; इस्तीफा देते हुए TMC पर लगाए थे कई आरोप

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में लगातार सियासी उलटफेर हो रहे हैं। सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के कई बड़े नेता ठीक विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी से बगावत कर दूसरे दलों में शामिल हो चुके हैं। अब टीएमसी के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी के भाजपा में शामिल हो गए हैं। यह जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को  दी है। उन्होंने बताया है कि करीब दो महीने पहले दिनेश त्रिवेदी ने देश की सेवा करने की बात कही थी। अब वह भाजपा में शामिल हो गए हैं। बता दें, दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा में टीएमसी से अचानक इस्तीफा दे दिया था। उस दौरान उन्होंने टीएमसी में घुटन होने का हवाला दिया था।

बीते महीने फरवरी में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। त्रिवेदी ने राज्यसभा में वर्ष 2021-22 के आम बजट पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा था कि मेरे गृह राज्य पश्चिम बंगाल में हिंसा हो रही है और हम कुछ कह नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि उन्हें घुटन महसूस हो रही है और वह कुछ बोल नहीं पा रहे हैं इसलिए वो राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।

खबर अपडेट हो रही है...

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad