बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नोटबंदी पर बयान के बाद राजद ने प्रतिक्रिया दी है। राजद की ओर से नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है।
तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट किया और कहा, 'हमारे प्यारे नीतीश चाचा ने एक और तीखा यू-टर्न लिया है। वह तो पहले नोटबंदी के समर्थन में थे लेकिन अब उसी पर सवाल उठा रहे हैं।' तेजस्वी यादव ने आगे कहा, 'आम लोगों की समस्याओं, कठिनाइयों और मागों को समझने में चाचा जी नीतीश कुमार हमेशा से पीछे रहते हैं। आश्चर्यचकित न हों अगर वह नोटबंदी को भारत का सबसे बड़ा घोटाला बता दें तो।'
नीतीश ने क्या कहा था
एक वक्त में नोटबंदी का समर्थन करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं। नीतीश ने कहा कि नोटबंदी के दौरान बैंकों ने अपना काम ठीक से नहीं किया। यही वजह है कि लोगों को नोटबंदी का जितना फायदा मिलना चाहिए था वह नहीं मिल पाया।
मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं नोटबंदी का समर्थक था लेकिन इस कदम से कितने लोगों को फायदा मिला। कुछ लोगों ने अपना नकदी पैसा इधर से उधर कर लिया। बैंकों की राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की तिमाही समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आप (बैंक) छोटे लोगों से कर्ज का पैसा तो वसूल लेते हैं लेकिन उन लोगों का क्या जो बड़े-बड़े लोन लेते हैं और गायब हो जाते हैं। कितनी हैरत की बात है कि बड़े-बड़े अधिकारियों तक को इसकी भनक नहीं लगती। बैंकिंग व्यवस्था में बड़े सुधार की जरूरत है। मैं आलोचना नहीं कर रहा लेकिन इसे लेकर अपनी चिंता जाहिर जरूर कर रहा हूं।'