Advertisement

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती, पीएम मोदी ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें देर रात अस्पताल में...
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती, पीएम मोदी ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केसीआर बीती रात एर्रावल्ली स्थित अपने फार्महाउस में गिर गए थे। जानकारी के मुताबिक, केसीआर बीती रात फिसलकर गिर गए थे। इसके बाद उन्हें देर रात उन्हें हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूर्व मुख्यमंत्री पिछले तीन दिनों से अपने घर पर लोगों से मिल रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) के गिरकर चोटिल होने पर चिंता जताई और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘यह जानकर व्यथित हूं कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को चोट लगी है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’

बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने केसीआर के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को करारी शिकस्त दी थी। केसीआर ने 2014 से 2023 तक तेलंगाना के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला था। केसीआर ने तेलंगाना में दो सीटों से चुनाव लड़ा था। उन्होंने गजवेल सीट जीती, लेकिन कामारेड्डी से हार का सामना करना पड़ा। वह कामारेड्डी सीट पर भाजपा के कटिपल्ली वेंकट रमण रेड्डी से हार गए, जिन्होंने इस सीट से केसीआर और रेवंत रेड्डी दोनों को हराया था।

इससे पहले कांग्रेस के रेवंत रेड्डी ने गुरुवार को 11 मंत्रियों के साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा में कांग्रेस ने 64 सीटें जीतीं, जबकि बीआरएस को केवल 39 सीटें मिलीं। 2014 में तेलंगाना के गठन के बाद से यह बीआरएस की पहली हार है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad