Advertisement

गौरव भाटिया का सपा के सभी पदों से इस्तीफा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता गौरव भाटिया ने आज पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। भाटिया ने ट्वीट करके यह जानकारी दी और कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के पास भेज दिया है।
गौरव भाटिया का सपा के सभी पदों से इस्तीफा

उन्होंने ट्वीट में कहा मैंने सपा की अधिवक्ता शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत तमाम पदों से इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैंने अपना त्यागपत्र नेताजी (मुलायम) और अखिलेश यादव जी को भेज दिया है।     हालांकि भाटिया ने इस्तीफे की कोई वजह नहीं बताई लेकिन माना जा रहा है कि वह पार्टी नेतृत्व की नीतियों से नाराज थे। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad