Advertisement

घुग्गी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए

पंजाब में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। अभिनय के बाद अब वह सियासी पारी खेलने जा रहे हैं। गुरदासपुर के रहने वाले घुग्गी द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में भी काम कर चुके हैं। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में घुग्गी एक जानामाना नाम हैं।
घुग्गी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए

उन्होंने कई टीवी शो में काम किया है। फिल्मों में सिंह इज किंग, नमस्ते लंदन, रेस के अलावा अनेक पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया है। घुग्गी ने पूर्व क्रिकेटर और भाजपा नेता नवजोत सिंह सिद्धू को भी आम आदमी पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad