Advertisement

गिरी के समर्थन में स्वामी कूदे, बोले राजन गए अब केजरीवाल जाएंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर भाजपा सांसद महेश गिरि द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होते हुए भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार को कहा कि आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन तो चले गए अब केजरीवाल का नंबर है। उन्‍होंने मांग की कि यदि केजरीवाल गिरी से एनडीएमसी के अधिकारी की हाल में हुई हत्या से जुड़े आरोप लगाने को लेकर माफी मांगने से इंकार करते हैं तो दिल्ली की सरकार को बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए।
गिरी के समर्थन में स्वामी कूदे, बोले राजन गए अब केजरीवाल जाएंगे

स्वामी ने उपराज्यपाल नजीब जंग पर भी सांसद को केजरीवाल सरकार के हमले से बचाने में विफल रहने को लेकर हमला बोला और उन पर आरोप लगाया कि वह कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल से इस मसले पर दिशा निर्देश ले रहे हैं। उन्होंने कहा, अगर केजरीवाल माफी मांगेंंगे, तभी दिल्ली सरकार बचेगी। सरकार को राष्‍ट्रीय हित में बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए।

उन्होंने दावा किया कि वर्ष 1991 में जब वह केंद्रीय कानून मंत्री थे, तब उन्होंने चार राज्यों की सरकारों को बर्खास्त कर दिया था और तत्कालीन केंद्र सरकार के फैसले को उच्चतम न्यायालय ने बरकरार रखा था और इस फैसले का संसद में समर्थन किया गया था।

राज्य सभा के सांसद स्वामी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल अक्सर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर हमला बोलने के लिए वार करो और भाग जाओ की नीति अपनाते हैं। उन्होंने कहा, उन्हें गिरि के खिलाफ अपने आरोपों के समर्थन में  या तो दस्तावेज दिखाने चाहिए या फिर माफी मांगनी चाहिए।

जब स्वामी से पूछा गया कि उन्होंने अब तक जंग को हटाए जाने की मांग क्यों नहीं की तो उन्होंने कहा कि वह आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन के मुद्दे को लेकर व्यस्त थे लेकिन अब वह इस मुद्दे पर सरकार से बात करेंगे।

धरने में शामिल होते हुए भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री को गिरि का सामना करने की चुनौती दी और आरोप लगाया कि आधारहीन आरोप लगाना और फिर जाकर छिप जाना केजरीवाल की पुरानी आदत है। गिरी रविवार से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इसी बीच आप पार्टी के नेता आशुतोष ने कहा कि गिरी को 21 दिन तक भूख हड़ताल करना चाहिए, अगर वह ऐसा नहीं करें तो लोग इसे महज नौटंकी समझेंगे। केजरीवाल ने पत्र में जंग पर एमएम खान की हत्या में गिरि को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। एमएम खान एनडीएमसी के एक अधिकारी थे।

एस्टेट अधिकारी खान को 16 मई को दक्षिण दिल्ली के जामिया नगर में गोली मार दी गई थी। इसके अगले दिन ही उन्हें निकाय द्वारा पट्टे पर दी गई जमीन पर चल रहे एक होटल की पट्टे से जुड़ी शर्तों पर एक आदेश जारी करना था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad