गुजरात चुनाव के दौरान हररोज सियासी उठापटक के नए मामले सामने आ रहे हैं। सूरत में रविवार को पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की रैली आयोजित हुई। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर सीधा हमला किया और सनसनीखेज आरोप लगाए।
हार्दिक ने आरोप लगाया कि सूरत में रैली नहीं करने के लिए किसी व्यक्ति ने कॉल कर उन्हें 5 करोड़ रुपये ऑफर किए थे। उसने पूछा था कि तीन दिसंबर को सूरत न आने के लिए वो कितने पैसे लेंगे।
हार्दिक ने इसे लेकर ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा है, “सूरत में आयोजित जन क्रांति महासभा में उमड़ पड़ा जनसैलाब, जनता का पावर क्या है वह भाजपा को आज पता चल गया, सूरत में मुझे यह सभा और रेली नहीं करने के लिए करोड़ों का ऑफर भी किया गया था, लेकिन मेरा ईमान पैसों नहीं खरीदा जा सकता।”
सूरत में आयोजित जन क्रांति महासभा में उमड़ पड़ा जनसैलाब, जनता का पावर क्या हैं वो भाजपा को आज पता चल गया,सूरत में मुझे यह सभा और रेली नहीं करने के लिए करोड़ों की ओफ़र भी की गई थी,लेकिन मेरा ईमान पैसो नहीं ख़रीदा जा सकता pic.twitter.com/9RE883VjxH
— Hardik Patel (@HardikPatel_) 3 December 2017
हार्दिक ने ऑफर की बात तो कही लेकिन पेशकश करने वाले के नाम का खुलासा उन्होंने नहीं किया। हार्दिक पटेल ने कहा, ‘’मैं नाम नहीं बताऊंगा लेकिन इतना बताता हूं कि सूरत के एक व्यापारी का फोन आया था।’’