Advertisement

अंबेडकर होते तो उन्हें भी पार्टी से निकाल देतीं मायावती: शिवपाल

उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने आज बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती पर निशाना साधते हुए उन पर डॉक्टर अंबेडकर के मिशन को कमजोर करने का आरोप लगाया। शिवपाल ने कहा कि अगर बाबा साहब इस वक्त होते तो बसपा मुखिया उन्हें भी पार्टी से निकाल देतीं।
अंबेडकर होते तो उन्हें भी पार्टी से निकाल देतीं मायावती: शिवपाल

शिवपाल ने लखनऊ में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित रामकिशन के सम्मान समारोह के मौके पर कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने समाजवाद के प्रणेता डाक्टर राम मनोहर लोहिया के सपनों को पूरा किया। वहीं इसके विपरीत मायावती ने मुख्यमंत्री रहते हुए भी अंबेडकर की सोच को अमली जामा नहीं पहनाया। उन्होंने आरोप लगाया कि मायावती ने बाबा साहब अंबेडकर के मिशन को कमजोर करते हुए उनके अनुयायियों को छला है। उन्होंने दावा किया, यदि आज बाबा साहब होते तो मायावती उन्हें भी पार्टी से बाहर निकाल फेंकती, जैसे कि बसपा संस्थापक कांशीराम के कई करीबियों और दलित मूवमेंट के नेताओं को निकाल फेंका था।

 

गौरतलब है कि बसपा मुखिया मायावती ने गत 15 जनवरी को अपने जन्मदिन पर कहा था कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव अपने जन्मदिन पर जनता के धन का बेदर्दी से दुरुपयोग करते हैं। अगर लोहिया जिंदा होते तो मुलायम को समाजवादियों की सूची से बाहर निकाल देते। शिवपाल का आया ताजा बयान मायावती के बयान का पलटवार माना जा रहा है।

 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad