शिवपाल ने लखनऊ में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित रामकिशन के सम्मान समारोह के मौके पर कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने समाजवाद के प्रणेता डाक्टर राम मनोहर लोहिया के सपनों को पूरा किया। वहीं इसके विपरीत मायावती ने मुख्यमंत्री रहते हुए भी अंबेडकर की सोच को अमली जामा नहीं पहनाया। उन्होंने आरोप लगाया कि मायावती ने बाबा साहब अंबेडकर के मिशन को कमजोर करते हुए उनके अनुयायियों को छला है। उन्होंने दावा किया, यदि आज बाबा साहब होते तो मायावती उन्हें भी पार्टी से बाहर निकाल फेंकती, जैसे कि बसपा संस्थापक कांशीराम के कई करीबियों और दलित मूवमेंट के नेताओं को निकाल फेंका था।
गौरतलब है कि बसपा मुखिया मायावती ने गत 15 जनवरी को अपने जन्मदिन पर कहा था कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव अपने जन्मदिन पर जनता के धन का बेदर्दी से दुरुपयोग करते हैं। अगर लोहिया जिंदा होते तो मुलायम को समाजवादियों की सूची से बाहर निकाल देते। शिवपाल का आया ताजा बयान मायावती के बयान का पलटवार माना जा रहा है।