Advertisement

क्या भोपाल से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी करीना कपूर, जानें एक्ट्रेस ने क्या दिया जवाब

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है और इसी क्रम में वह जीतने वाले...
क्या भोपाल से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी करीना कपूर, जानें एक्ट्रेस ने क्या दिया जवाब

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है और इसी क्रम में वह जीतने वाले उम्मीदवारों की तलाश में जुटी है। यही कारण है कि भोपाल संसदीय क्षेत्र से करीना कपूर को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग उठी और ऐसी खबरें सामने आईं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर कांग्रेस की तरफ से भोपाल सीट से चुनाव लड़ेंगी। हालांकि अब करीना कपूर खान ने इस तरह की खबरों को अफवाह बताते हुए इसे सिरे से नकार दिया हैl 

इन सबके बीच जब इस मामले में फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान ने पूछा गया तो उन्होंने भोपाल से चुनाव लड़ने की खबरों को अफवाह बताते हुए इसे सिरे से नकार दिया हैl इस बारे में करीना कपूर खान ने कहा है कि उनके चुनाव लड़ने की खबरों में कोई तथ्य नहीं हैl  उन्हें अभी तक इसके लिए संपर्क भी नहीं किया गया हैl  इस समय उनका पूरा ध्यान फिल्मों पर ही केंद्रित हैl

करीना को उम्मीदवार बनाने से कांग्रेस को भोपाल में विजय प्राप्त होगी

पिछले दिनों से खबर थी कि करीना कपूर खान को कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया जा सकता है और वे भोपाल, मध्यप्रदेश से चुनाव लड़ सकती हैं। इस संदर्भ में कांग्रेस पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान उर्फ गुड्डू चौहान ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखा है। चौहान ने कहा था कि करीना को उम्मीदवार बनाए जाने से कांग्रेस को भोपाल में विजय प्राप्त होगी। इसलिए, पार्टी को अभिनेत्री को उम्मीदवार बनाना चाहिए।

इस तरह की खबर सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में अफवाहें तेज होने लगी थी कि करीना कपूर कही राजनीति में तो नहीं आ रहीl लेकिन इस मामले पर करीना कपूर खान का बयान सामने आने के बाद स्पष्ट हो गया है कि एक्ट्रेस का फिलहाल राजनीति में आने का कोई विचार नहीं है।

कांग्रेस पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को लिखा ये पत्र

भोपाल के नवाब परिवार की बहू हैं करीना

बता दें कि करीना भोपाल के नवाब परिवार की बहू हैं। उनके पति सैफ अली खान है। उनका भोपाल आना-जाना भी होता है। पूर्व में पटौदी परिवार के मंसूर अली खान पटौदी ने वर्ष 1991 में भोपाल संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ा था, मगर जीत नहीं मिली थी।

फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आने वाली हैं करीना

फिल्मों की बात करें तो करीना कपूर खान करण जौहर की अगली निर्देशित फिल्म तख्त में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगेl यह फिल्म तक 2020 में रिलीज होने वाली हैl

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad