उन्होंने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा कि वह (केजरीवाल) अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं इसलिए ऐसी बातें कह रहे हैं। जब दिल्ली में आप ने 67 सीटें जीती थी तब तो उन्होंने कुछ भी नहीं कहा था। हरसिमरत कौर ने कहा कि पंजाब की जनता ने आप को निकाल फेंका है और यह बेहतर होगा कि केजरीवाल अपनी ऊर्जा दिल्ली में पार्टी के मामलों पर केंद्रित करें।
पंजाब चुनाव में शिअद को हार का सामना करना पड़ा था, 117 सदस्यीय विधानसभा में उसे महज 15 सीटें मिली थी जबकि उसकी सहयोगी भाजपा ने तीन सीटें जीती। आप ने बीस सीटें जीती। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि ईवीएम में छेड़छाड़ के कारण संभवत: आप के 20-25 फीसदी मत शिअद-भाजपा गठबंधन को चले गए। (एजेंसी)