कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राज्य से कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों की सूची दो-तीन दिन में जारी की जाएगी और उनके चयन में ‘‘कोई बड़ा विवाद’’ नहीं है। सिद्धारमैया ने कहा कि पार्टी के स्थानीय नेताओं की राय के हिसाब से ही उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा,‘‘ दो से तीन दिन में कांग्रेस की सूची जारी की जा सकती है। कल केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है। कर्नाटक के उम्मीदवारों के नामों को दो से तीन दिनों में अंतिम रूप दे दिया जाएगा और उनकी घोषणा कर दी जाएगी।’’
उन्होंने कहा,‘‘ कोई बड़ा विवाद नहीं है। इस बार हम जिला प्रभारी मंत्रियों, पर्यवेक्षकों, विधायकों, पराजित उम्मीदवारों, राज्यसभा और लोकसभा सदस्यों, ब्लॉक समिति अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों की राय के आधार पर निर्णय ले रहे हैं।’’
इस बीच उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने हुबली में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में बृहस्पतिवार की बैठक के बाद सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।