Advertisement

विपक्षी एकता की राह पर नीतीश कुमार, दिल्ली दौरे के दूसरे दिन सीताराम येचुरी से की मुलाकात, कही ये बड़ी बात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ सरकार बनाने के बाद एनडीए के...
विपक्षी एकता की राह पर नीतीश कुमार, दिल्ली दौरे के दूसरे दिन सीताराम येचुरी से की मुलाकात, कही ये बड़ी बात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ सरकार बनाने के बाद एनडीए के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशों में जुट गए हैं। इसी कोशिश के तहत वे इन दिनों राजधानी दिल्ली के दौरे पर हैं। अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन नीतीश कुमार ने सीपीआई नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात की। सीपीआई-एम के ऑफिस में ये मुलाकात हुई। नीतीश कुमार ने कहा कि हम साथ हैं, इसलिए मैं यहां आया हूं।

मुख्यमंत्री आज और कई नेताओं से मुलाकात करेंगे। नीतीश कुमार आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर दोपहर करीब 1:30 बजे मुलाकात करेंगे। नीतीश दोपहर का भोजन केजरीवाल के साथ ही करेंगे। इन दोनों नेताओं की मुलाकात देश की राजनीति में काफी अहम मानी जा रही है।

इससे पहले सोमवार को दिल्ली दौरे पर पहु्ंचे नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 1 घंटे की मुलाकात हुई। शाम 6 बजकर 10 मिनट पर राहुल गांधी के आवास पर नीतीश कुमार पहुंचे और 7 बजकर 8 मिनट पर यह बैठक खत्म हो गई। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, बैठक में मोदी के खिलाफ 2024 के मोर्चे पर नीतीश और राहुल की सहमति बन गई है और समान विचारधारा के दलों के बीच समन्वय बढ़ाने की भी रणनीति बनी है। नीतीश कुमार ने बिहार सरकार में समर्थन को लेकर राहुल गांधी को शुक्रिया भी कहा और भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुभकामना भी दी हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। नीतीश कुमार आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात कर सकते हैं। नीतीश कुमार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार, जनता दल (सेक्युलर) नेता एच डी कुमारस्वामी और अन्य से भी मुलाकात कर सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad