बिहार में भले हीं विधानसभा चुनाव खत्म हो गया हो और एक बार फिर से एनडीए की अगुवाई वाली सीएम नीतीश कुमार की सरकार बन गई है। लेकिन, राजधानी पटना में सियासी गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव एनडीए और जेडीयू पर हमलावर रहते हैं तो कभी जेडीयू तेजस्वी को लेकर तीखे तंज कसती है।
अब जेडीयू के नेता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी को लेकर बड़ी बातें कह दी है। सोमवार को उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि तेजस्वी यादव की गिरफ्तारी भी होगी और वो जेल भी जाएंगे। इतनी हीं नहीं नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव भ्रष्टाचार के वंशबेल हैं। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, "भ्रष्टाचार के वंशबेल तेजस्वी यादव, आपकी गिरफ्तारी भी होगी जेल भी जाएंगे पर किसानों के लिए ढोंग दिखाने को नहीं बल्कि इसका मसौदा तो आपने खुद तैयार किया है। जंगलराज के दौर में नौकरी के नाम पर किसानों की जमीन तरुण के नाम से लिखवाया अब मचिया से चिचियाना बंद कीजिए।"
भ्रष्टाचार के वंशबेल @yadavtejashwi
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) December 7, 2020
आपकी गिरफ्तारी भी होगी
जेल भी जाएंगे
पर किसानों के लिए ढोंग दिखाने को नहीं
बल्कि इसका मसौदा तो आपने खुद तैयार किया है
जंगलराज के दौर में नौकरी के नाम पर किसानों की जमीन तरुण के नाम से लिखवाया
अब मचिया से चिचियाना बंद कीजिए pic.twitter.com/bTraoOBUrN
इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। तेजस्वी यादव सरीखे कुल 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इन नेताओं पर कोविड-19 महामारी के दौरान बिना इजाजत के गांधी मैदान के बाहर किसानों के मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन किया था जिसके बाद एफआईआर पटना पुलिस द्वारा दर्ज की गई।
तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद और कांग्रेस ने शनिवार की सुबह को गांधी मैदान में किसानों के समर्थन को लेकर धरने पर बैठ थे। कोरोना का हवाला देते हुए नेताओं को प्रदर्शन करने की इजाजत प्रशासन की तरफ से नहीं दी गई थी। जिसके बाद तेजस्वी समेत अन्य नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।