Advertisement

अब क्या करेंगे योगेंद्र-प्रशांत

आम आदमी पार्टी यानी आप की राजनीतिक मामलों की कमेटी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकाले जाने के बाद योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, प्रो. आनंद कुमार और प्रो. अजीत झा क्या करेंगे? क्या वे चुपचाप पार्टी से बाहर हो जाएंगे या अपने समर्थकों को लेकर नई पार्टी बनाएंगे? आम आदमी पार्टी को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के विकल्प के तौर पर देखने वालों के सर पर आजकल ये सवाल बेताल की तरह नाच रहे हैं।
अब क्या करेंगे योगेंद्र-प्रशांत

राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकाले जाने के बाद योगेंद्र यादव और प्रोफेसर आनंद कुमार ने दोहराया कि वे न तो पार्टी छोड़ेंगे-न तोड़ेंगे, सुधरेंगे और सुधारेंगे। लेकिन प्रशांत भूषण ने नई पार्टी बनाने के सवाल पर सारे विकल्प खुले होने की बात कही। इसके लिए उन्होंने देशभर के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बुलाकर फैसला लेने की बात कही है।

पार्टी कार्यकर्ताओं का एक हिस्सा प्रशांत-योगेंद्र पर नई पार्टी बनाने का दबाव बना रहा है। पंजाब से पार्टी के सांसद धर्मवीर गांधी और दिल्ली के विधायक पंकज पुष्कर खुले तौर पर उनके साथ हैं। देशभर के कई आदर्शवादी नौजवान भी उनके साथ हैं। फिलहाल सबको यह जानने का इंतजार है कि प्रशांत योगेंद्र अपने साथियों के साथ किस रास्ते पर चलते हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad