Advertisement

उमर अब्दुल्ला ने मुफ्ती सरकार पर लगाया जासूसी का आरोप

जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने मुफ्ती मोहम्‍मद सईद की सरकार पर अपनी जासूसी का आरोप लगाया है।
उमर अब्दुल्ला ने मुफ्ती सरकार पर लगाया जासूसी का आरोप

उमर अब्‍दुल्‍ला ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, मुफ्ती सरकार बेशर्मी से मेरी जासूसी कर रही है। एक नेशनल डेली की पत्रकार मेरा इंटरव्‍यू करने के लिए आई थी लेकिन उसे सीआईडी ने मेरे घर के बाहर ही रोक दिया गया है। उससे पूछा गया कि वह कौन है और किस मकसद से मेरे घर आई है।'

मुफ्ती मोहम्‍मद सईद पर निशाना साधते हुए उमर अब्‍दुल्‍ला ने कहा कि प्रिय मुफ्ती साहब मु्फ्ती साहब, अगर आप या आपका कोई बाशिंदा मेरे बारे में कुछ जानना चाहता है तो फोन उठाइए और सीधे मुझसे पूछिए। लेकिन मेरे गेट के बाहर इस तरह जासूस मत लगाइए। 

इससे पहले उमर अब्‍दुल्‍ला ने 7 सितंबर को रिवाइवल डे के रूप में मनाने के पीडीपी सरकार के फैसले पर भी कई ट्वीट किए थे। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पिछले साल आई बाढ़ की एकमात्र लाभार्थी पीडीपी है और उसके द्वारा आपदा की पहली बरसी मनाए जाने पर उन्हें कोई आश्चर्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि नेशनल कान्फ्रेंस आपदा की बरसी मनाने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी।

<blockquote class="twitter-tweet" lang="en"><p lang="en" dir="ltr">Mufti Govt brazenly spying on me. A journalist interviewing me for a national daily just got stopped right outside my gate by CID person.</p>&mdash; Omar Abdullah (@abdullah_omar) <a href="https://twitter.com/abdullah_omar/status/639707016919814144">September 4, 2015</a></blockquote>
<script async src="//platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad