सूत्रों का कहना है कि माना जा रहा है कि कांशीराम की बहन स्वर्ण कौर पंजाब के आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार कर सकती हैं। इससे पंजाब में केजरीवाल को फायदा होने की उम्मीद है। पंजाब की दोआबा पट्टी में अच्छा-खासा दलित वोट है। इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के नेता ने कांशीराम के भतीजे से मुलाकात की।
कांशीराम के जन्मदिन पर दलित वोटबैंक के लिए सरगर्मी
बसपा संस्थापक कांशीराम के जन्मदिवस पर दलित वोटबैंक में सेंध लगाने के लिए राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आज 15 मार्च को कांशीराम का जन्मदिन है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कनवीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कांशीराम के गांव प्रिथिपुर आ रहे हैं।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement