Advertisement

विपक्षी दलों को बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारने में दिक्कतें आ रही हैं: तृणमूल कांग्रेस का दावा

तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि वाम मोर्चा समेत विपक्षी दलों को सभी लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार...
विपक्षी दलों को बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारने में दिक्कतें आ रही हैं: तृणमूल कांग्रेस का दावा

तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि वाम मोर्चा समेत विपक्षी दलों को सभी लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारने में दिक्कतें आ रही हैं।

तृणमूल ने पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीट के लिए एक साथ अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाला वाम मोर्चा किस्तों में उम्मीदवारों की घोषणा कर रहा है जिससे यह प्रदर्शित होता है कि राज्य में ‘‘सभी सीट पर उम्मीदवारों को चुनने के लिए उसकी तैयारी पूरी नहीं है।’’

घोष का इशारा वाम मोर्चा और उसकी सहयोगी कांग्रेस द्वारा अब तक 22 उम्मीदवारों की घोषणा किये जाने की ओर था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad