सियासत की महिमा न्यारी है। कल तक सियासी दुश्मनी की वजह से एक दूसरे से दूर-दूर नजर आने वाले दो बड़े नेता अब सियासी सड़क से लेकर पोस्टर तक साथ नजर आ रहे हैं।
Poster with pictures of Akhilesh Yadav and Mayawati seen outside Samajwadi Party office in Lucknow pic.twitter.com/htBac1mAjn
— ANI UP (@ANINewsUP) March 16, 2018
फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में जीत के बाद सपा और बसपा के बीच आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन की संभावनाएं जताई जा रही है। दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं और नेताओं में इसे लेकर दबी-खुली जुबान में सहमति भी दिखाई दे रही है।
अब शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर देखने को मिला। समाजवादी पार्टी के नेता तारिक अहमद लारी के लगवाए गए इस पोस्टर में अखिलेश और मायावती दोनों नजर आए।
बता दें कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में मायावती ने अपने प्रत्याशियों को न उतारकर सपा का समर्थन किया था। चुनाव में भारी जीत के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा मुख्यालय जाकर मायावती से भेंट की थी। हालांकि अभी तक दोनों ही पार्टियों ने गठबंधन को लेकर कोई साफ संकेत नहीं दिए हैं। लेकिन राजनीति में इशारों की भाषा भी जनता समझती है।