Advertisement

पंजाब का माघी मेला आम आदमी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल

प्रतिवर्ष 14 जनवरी को पंजाब के मुक्तसर जिले में होने वाला ऐतिहासिक माघी मेला इस दफा अलग होगा। पहली दफा यहां आम आदमी पार्टी की भी कॉन्फ्रेंस करेगी। इससे पहले कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल के अलावा यहां तमाम खालिस्तान समर्थक राजनीतिक पार्टियां ही कॉन्फ्रेंस किया करती थी। पंजाब के मामले में खास बात यह है कि किसी ने पंजाब के मतदाता की नब्ज भांपनी हो या किसी राजनीतिक पार्टी का जनाधार देखना हो वह माघी मेले में जरूर जाता है। इसे राजनीतिक पार्टियों का शक्ति प्रदर्शन कहा जा सकता है।
पंजाब का माघी मेला आम आदमी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल

 

मेले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी पंजाब में 2017 में होने वाले चुनाव का शंखनाद करेगी। केजरीवाल प्रचार की शुरूआत करेंगे। सूत्रों का कहना है कि आम आदमी पार्टी की कोशिश है कि पार्टी के पंडाल में सबसे अधिक भीड़ हो। उधर कांग्रेस की भी यह कोशिश है कि इस साल माघी मेले में पिछले साल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए जाएं। इस मेले की खासियत यह भी होती है कि मंच से विरोधी पार्टी प्रमुख को जी भर कर कोसा जाता है। ठेठ पंजाबी अंदाज में विरोधियों की खामियों का बखान होता है। ऐसे में आम आदमी पार्टी भी माघी मेले में अपनी कॉन्फ्रेंस सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत की है। बहरहाल कल होने वाला माघी मेला पंजाब की राजनीतिक हवा का कुछ हाल तो बता ही देगा।       

गौरतलब है कि लगभग 300 सालों से मुक्तसर में सिखों के दसवें गुरू श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चालीस मुक्तों की याद में यह ऐतिहासिक मेला लगता है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad