Advertisement

आरजेडी विधायक दल का फैसला, इस्तीफा नहीं देंगे तेजस्वी

लगातार सीबीआई की रेड और राजद-जदयू की बढ़ती दूरियों के बीच लालू प्रसाद यादव के घर पर आरजेडी के विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है।
आरजेडी विधायक दल का फैसला, इस्तीफा नहीं देंगे तेजस्वी

विधायक दल की बैठक में प्रमुख रूप से लालू यादव, बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत राजद के सभी दिग्गज नेता उपस्थित हैं।

बैठक में फैसला लिया गया है कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे। साथ ही आरजेडी भाजपा-आरएसएस की साजिशों के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी। पार्टी के सभी नेताओं से कहा गया है कि 27 अगस्त को होने वाली आरजेडी की रैली को कामयाब बनाएं।

तेजस्वी को सीएम बनाने की मांग

वहीं बैठक शुरू होने से पूर्व आरजेडी के विधायक अरुण यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव को इस्तीफा देने की कोई जरुरत नहीं है, उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री होना चाहिए। साथ ही उन्होंने पीएम पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर किया था, उसी प्रकार हम चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी भी भारत छोड़ें।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में तेजस्वी यादव के खिलाफ कई तरह के भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं। जिसकी वजह से उनपर इस्तीफा देने का दबाव है। जबकि  इस मुद्दे पर अभी तक बिहार के सीएम नीतीश कुमार मौन हैं।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad