Advertisement

महाराष्ट्र की सियासत में नया मोड़, एकनाथ शिंदे गुट ने किया नए दल का गठन, बागी विधायक दीपक केसरकर ने बताया क्या होगा नाम

महाराष्ट्र में जारी सियासी खींचातान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच शिवसेना से बागी हुए मंत्री और...
महाराष्ट्र की सियासत में नया मोड़, एकनाथ शिंदे गुट ने किया नए दल का गठन, बागी विधायक दीपक केसरकर ने बताया क्या होगा नाम

महाराष्ट्र में जारी सियासी खींचातान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच शिवसेना से बागी हुए मंत्री और नेता एकनाथ शिंदे ने नए दल का गठन कर लिया है। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री और बागी विधायक दीपक केसरकर  इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे के कैंप ने शिवसेना विधायकों के समर्थन से 'शिवसेना बालासाहेब' के नाम से एक नया दल तैयार कर लिया है।

बता दें कि महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच एकनाश शिंदे के समर्थन में 50 से ज्यादा विधायक आ गए हैं।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीच में पूर्व गृह राज्य मंत्री और बागी विधायक दीपक केसरकर ने बताया कि एकनाथ शिंदे खेमे द्वारा 'शिवसेना बाला साहेब' नाम से नया दल का गठित किया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad