महाराष्ट्र में जारी सियासी खींचातान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच शिवसेना से बागी हुए मंत्री और नेता एकनाथ शिंदे ने नए दल का गठन कर लिया है। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री और बागी विधायक दीपक केसरकर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे के कैंप ने शिवसेना विधायकों के समर्थन से 'शिवसेना बालासाहेब' के नाम से एक नया दल तैयार कर लिया है।
बता दें कि महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच एकनाश शिंदे के समर्थन में 50 से ज्यादा विधायक आ गए हैं।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीच में पूर्व गृह राज्य मंत्री और बागी विधायक दीपक केसरकर ने बताया कि एकनाथ शिंदे खेमे द्वारा 'शिवसेना बाला साहेब' नाम से नया दल का गठित किया गया है।
'Shiv Sena Balasaheb' new group formed by Eknath Shinde camp: Former MoS Home and rebel MLA Deepak Kesarkar to ANI
(File photo) pic.twitter.com/nMOm6UFj7b
— ANI (@ANI) June 25, 2022