Advertisement

शिवपाल बोले : सपा को नहीं टूटने देंगे, नेता जी के नेतृत्व में ही बनाएंगे सरकार

अखिलेश मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि हम लोग किसी भी हाल में समाजवादी पार्टी को टूटने नहीं देंगे। सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पिछला चुनाव नेता जी यानी मुलायम सिंह यादव के नाम पर लड़ा गया था। 2017 में फिर से नेता जी के नाम पर ही चुनाव लड़ेंगे। हम लोग पार्टी को नहीं टूटने देंगे। 2017 में नेता जी के नेतृत्व में ही जीत कर सूबे में सरकार बनाएंगे।
शिवपाल बोले : सपा को नहीं टूटने देंगे, नेता जी के नेतृत्व में ही बनाएंगे सरकार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव का नाम लिये बिना शिवपाल ने उन पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीबीआई से बचने के लिए एक नेता पार्टी का नुकसान कर रहे हैं। वह तीन बार भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं से मिल चुके हैं। यह बात अखिलेश यादव को समझ में नहीं आ रही है।

इधर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सांसद अमर सिंह पर तो शिवपाल ने रामगोपाल पर निशाना साधा। रामगोपाल का नाम लिये बिना शिवपाल ने यह भी कहा कि कुछ ने लोगों का गिरोह बना कर कई गलत कार्य किया और अब बचने के लिए भाजपा के बड़े नेताओं से मिल कर पार्टी को कमजोर करने का षड्यंत्र हो रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad