Advertisement

निष्पक्ष जांच का आश्वासन मिलने पर सपा ने संभल दौरा स्थगित किया: पार्टी नेता माता प्रसाद पांडेय

उत्तर प्रदेश के संभल में विवादित जामा मस्जिद परिसर में सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा की निष्पक्ष...
निष्पक्ष जांच का आश्वासन मिलने पर सपा ने संभल दौरा स्थगित किया: पार्टी नेता माता प्रसाद पांडेय

उत्तर प्रदेश के संभल में विवादित जामा मस्जिद परिसर में सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा की निष्पक्ष जांच का पुलिस महानिदेशक से आश्वासन मिलने पर समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने प्रतिनिधिमंडल का प्रस्तावित दौरा मंगलवार को स्थगित कर दिया। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी।

समाजवादी पार्टी ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार सपा का एक प्रतिनिधिमंडल (मंगलवार को) संभल जाकर, वहां हुई हिंसा की घटना के बारे में जानकारी लेगा और राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेगा।’’

पार्टी के पोस्ट में कहा गया था कि यह प्रतिनिधिमंडल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में गठित किया गया है, जिसमें विधानपरिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव और राज्यसभा सदस्य जावेद अली समेत कई प्रमुख नेता शामिल किये गए हैं।

मस्जिद परिसर के सर्वेक्षण संबंधी अदालती आदेश को लेकर रविवार को हुई झड़प में चार लोगों की मौत हो गयी और पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए।

स्थानीय अदालत में दायर एक याचिका में दावा किया गया है कि मस्जिद की जगह पर पहले एक मंदिर था। याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि मुगल काल में मंदिर तोड़कर वहां मस्जिद बना दी गयी।

सपा नेता पांडेय ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार से बातचीत के बाद पार्टी ने संभल का प्रस्तावित दौरा स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘आज पूर्वाह्न 10 बजे संभल के लिए रवाना होना था, लेकिन इस बीच मेरी पुलिस महानिदेशक से बातचीत हुई। हमने उनसे कहा कि हमारे लोगों को फंसाया जा रहा है, यहां तक कि जो लोग वहां मौजूद नहीं थे, उनके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसलिए, पुलिस महानिदेशक ने मुझे मामले की निष्पक्ष और विस्तृत जांच का आश्वासन दिया है।’’

पांडेय ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझे अगले तीन दिनों तक वहां नहीं जाने को कहा और उसके बाद हम वहां जा सकते हैं। उन्होंने मुझे निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। इसलिए, उनके आश्वासन और आग्रह के बाद, हमने यहीं रुकने का फैसला किया है।’’ संभल जिला प्रशासन ने जिले में निषेधाज्ञा लागू कर रखी है और 30 नवंबर तक वहां बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक है।

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने सोमवार को आरोप लगाया था कि पुलिस प्रशासन ने उन्हें छिजारसी टोल प्लाजा पर उस समय रोक लिया, जब वह संभल जा रहे थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad