सुशील कुमार मोदी ने गुरूवार को ट्वीट किया, “जब कोई बिना मूंछ वाला निर्भया जैसा जघन्य बलात्कार कांड कर सकता है तब कागजी हेराफेरी से संपत्ति क्यों नहीं बना सकता?”
तेजस्वी प्रसाद यादव ने पहले 1000 करोड़ की बेनामी सम्पत्ति बनाने से इनकार किया,फिर बदले pic.twitter.com/KYgWrpB3TQ
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) 13 July 2017
हालांकि सुशील मोदी ने इस ट्वीट में तेजस्वी का नाम नहीं लिखा लेकिन इसका इशारा बखूबी समझा जा सकता है।
दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। बुधवार को अपने बचाव उन्होंने कहा था कि जिस समय रेलवे टेंडर घोटाला हुआ था उस वक्त उनकी ना तो दाढ़ी थी और ना ही मूंछ। उनकी उम्र केवल 13 या 14 साल की थी।
सुशील मोदी के ट्वीट को इसी संदर्भ से जोड़कर देखा जा रहा है।
राजद ने किया पलटवार
सुशील मोदी के ट्वीट के बाद राजद ने भी हमला बोलना शुरू कर दिया। पार्टी ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट जवाब दिया। सुशील मोदी को जातिवादी बताते हुए लिखा, “इस घृणित तुलनात्मक वक्तव्य की जितनी कड़े शब्दों में भर्तस्ना की जाए कम है, इसका उद्गम राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से अधिक जातिगत द्वेष-कुंठा है।
इस घृणित तुलनात्मक वक्तव्य की जितनी कड़े शब्दों में भर्तस्ना की जाए कम है,इसका उद्गम राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से अधिक जातिगत द्वेष-कुंठा है। https://t.co/I3ZxI73TZ3
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) 13 July 2017
साथ ही पार्टी ने ट्वीट किया, “अपने ओछे तर्क को स्थापित करने के लिए सुशील मोदी मरणोपरांत एक बलात्कार पीड़िता के नाम को बेवजह घसीट नारियों की अस्मिता का अपमान कर रहे हैं।”
अपने ओछे तर्क को स्थापित करने के लिए @SushilModi मरणोपरांत एक बलात्कार पीड़िता के नाम को बेवजह घसीट नारीे अस्मिता का अपमान कर रहे हैं। https://t.co/l2dlBTMPQb
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) 13 July 2017
वहीं तेजस्वी यादव ने भी शहजाद पूनावाला के ट्वीट को री-ट्वीट किया। ट्वीट में लिखा है, “2000 लोगों को मरवाने के लिए, फर्जी इंकाउंटर करवाने के लिए और अड़ानी को करोड़ों देने के लिए सफेद एवं काली दाढ़ी जरूरी है!”
2000 लोगों को मरवाने के लिए,फ़र्ज़ी इंकाउंटर करवाने के लिए अौर अड़ानी को करोड़ों देने के लिए सफ़ेद एवं काली दाढ़ी ज़रूरी है! @laluprasadrjd https://t.co/jpWNXWETwd
— Shehzad Poonawalla (@Shehzad_Ind) 13 July 2017