नेता विपक्ष की कुर्सी पर बैठे तेजस्वी यादव ने आज नीतीश कुमार को बॉस कहकर तंज कसा। तेजस्वी ने नीतीश को कहा, “अगर हिम्मत थी तो मुझे मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देते।” उन्होंने कहा कि आपका राजनीतिक वजूद खत्म हो रहा था तब आरजेडी ने आपका साथ दिया। तेजस्वी ने नीतीश को कहा कि कौन सी नैतिकता, दुनिया जानना चाहती है। उन्होंने कहा, “सुशील मोदी के पास बैठने में आपको शर्म नहीं आई?”
#Floortest: Nitish ji aapko sharm nahi aayi Sushil Modi ji ke paas baithne mein?, says Tejashwi Yadav in the #Bihar assembly
— ANI (@ANI_news) 28 July 2017
बता दें कि बिहार विधानसभा में जोरदार हंगामे के बीच नीतीश कुमार ने विश्वासमत का प्रस्ताव रख दिया है।
विधानसभा के बाहर प्रदर्शन
बिहार विधानसभा के बाहर राजद के कार्यकर्ता बैनर और पोस्टर लेकर नीतीश के फैसले पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आरजेडी के कई विधायकों ने नीतीश कुमार को कुर्सी कुमार कहकर अपने गुस्से का इजहार किया।
आरजेडी की याचिका मंजूर
बिहार हाई कोर्ट ने राज्यपाल की ओर से नीतीश को पहले सरकार बनाने के लिए बुलाने के खिलाफ आरजेडी की याचिका मंजूर कर ली है। हाईकोर्ट में इसकी सुनवाई सोमवार को होगी। इससे पहले लालू ने कहा था कि हम एनडीए सरकार के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।