विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे जदयू के पूर्व राज्यसभा सांसद शरद यादव ने वर्तमान सरकार को सत्ता से बेदखल करने की बात कही है।
शरद यादव ने कानपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में विपक्षी पार्टियां एकजुट हो रही हैं और हम इसकी दिशा में काम कर रहे हैं। देश खतरे में है और वर्तमान सरकार 2019 में सत्ता से बाहर होनी चाहिए। 2019 में आने वाले चुनावों के लिए हमारा प्रयास यह है कि विपक्षी पार्टियों को एकजुट करके एक बड़ा गठबंधन बनना चाहिए। इससे पहले एनडीए के सहयोगी लगातार किसी न किसी कारणवश गठबंधन से अलग हो रहे हैं।
Opposition parties in country are uniting & we are working towards it. Country is in danger & present govt should be out of power in 2019. Our effort for coming elections in 2019 is that a big alliance should be formed by uniting the opposition parties: Sharad Yadav in Kanpur pic.twitter.com/1xyxj4NfKr
— ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2018
शरद यादव ने मीडिया से बात करते हुए विपक्षी एकता के फॉर्मूले पर यह माना कि एकता के रास्ते में बहुत अंतर्विरोध और दिक्कतें है, सभी पार्टियों के अपने हित हैं और प्रभाव वाले क्षेत्र हैं, लेकिन हालात ही एकता बनाने को मजबूर कर रहे हैं।
बता दें कि पिछले कुछ महीने शरद यादव के लिए काफी उथल-पुथल वाले रहे हैं। उन्हें जनता दल (यू) से निकाला गया और राज्यसभा सीट भी गंवानी पड़ी है। अब देखना होगा कि आने वाले चुनाव में विपक्षी दलों को एक करने में शरद यादव किस हद तक सफल होते हैं।