बहुचर्चित चारा घोटाला के देवघर ट्रेजरी से जुड़े मामले में शनिवार को सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले सुनाए जाने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
इस मामले में लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन साल की सजा हुई। साथ ही उन पर पांच लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।
कोर्ट के इस फैसले का बिहार की सत्ताधारी पार्टी जदयू ने स्वागत किया है। जदयू के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि यह बिहार की राजनीति में एक ऐतिहासिक फैसला साबित होगा। उन्होंने इसे एक अध्याय का अंत बताया है।
We welcome this judgement, this will prove to be a historic decision in Bihar politics. It is the end of a chapter: KC Tyagi,JDU on #LaluPrasadYadav sentenced to 3.5 years in prison for #FodderScam pic.twitter.com/ODvPFhQXEA
— ANI (@ANI) January 6, 2018