उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले अब राजनीतिक फेरबदल का दौर शुरू हो गया है। राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर और बसपा विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा को पार्टी से बर्खास्त कर दिया है।
ये भी पढ़ें- यूपी: गठबंधन पर बोले चंद्रशेखर, 'न किसी के सामने गिड़गिड़ाउंगा- न मदद मांगूंगा, अपने संगठन को मजबूत करूंगा'
अब शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को बसपा की तरफ से विधायक दल का नेता चुना गया है। अब राजनीतिक गलियारों में ये चर्चाएं तेज हो गई है कि पार्टी से निकाले गए नेता पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो सकते हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव से पहले मायावती के ये नेता साइकिल की सवारी कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों नेता लगातार सपा प्रमुख अखिलेश यादव के संपर्क में हैं।
बहुजन समाज पार्टी की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दोनों नेताओं पर आरोप लगाया गया है कि पंचायत चुनावों के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की वजह से लालजी वर्मा और राअचल राजभर को निष्कासित कर दिया गया है।