Advertisement

हिंसक हुआ पटेल आंदोलन, अहमदाबाद में 13 साल बाद कर्फ्यू

प्रदर्शनकारियों पर पुलिस के लाठीचार्ज और हार्दिक पटेल को हिरासत में लेने के बाद गुजरात में पटेल आंदोलन हिंसक हो गया। कई शहरों में हिंसक झड़पों और आगजनी के बाद देर रात कर्फ्यू लगाना पड़ा। स्थिति पर काबू पाने के लिए अर्धसैनिक बलों की मदद ली जा रही है। गुजरात के प्रमुख शहरों में मोबाइल इंटरनेट पर रोक लगा दी गई है।
हिंसक हुआ पटेल आंदोलन, अहमदाबाद में 13 साल बाद कर्फ्यू

ओबीसी आरक्षण की मांग कर रहे पटेल समुदाय का आंदोलन हिंसक हो गया है। मंगलवार को अहमदाबाद में रैली के बाद अचानक गुजरात के कई शहरों में हिंसक झड़पों और आगजनी का सिलसिला शुरू हो गया। हार्दिक पटेल को हिरासत में लिए जाने और पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के बाद हिंसा भड़की उठी। रात करीब दो बजे से राज्‍य के कई शहरों में कर्फ्यू लगाना पड़ा। अहमदाबाद में करीब 13 साल बाद कर्फ्यू लगा है। ऐतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट पर भी रोक लगा दी गई है। स्थिति पर काबू पाने के लिए अर्धसैनिक बलों की मदद ली जा रही है। हिंसा के मद्देनजर करीब 5,000 अर्धसैनिकों को गुजरात भेजा गया है। 
हिंसा और आगजनी की शुरुआत कल अहमदाबाद में आरक्षण रैली खत्‍म होने के बाद हुई। पुलिस ने भूख हड़ताल पर बैठक हार्दिक पटेल को गिरफ्तार कर प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठीचार्ज किया। इससे गुस्‍साए पटेल समर्थकों ने अहमदाबाद शहर में बाजार बंद कराने की कोशिश की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और स्‍थानीय नागरिकों के बीच टकराव शुरू हुआ। चंद घंटों में ही गुजरात के बाकी शहरों से भी आगजनी और तोड़फोड़ की खबरें आने लगीं। 
हालांकि, हार्दिक पटेल को हिरासत में लेने के बाद रात में ही रिहा कर दिया गया है लेकिन उन्‍होंने आज गुजरात बंद का आवाह्न किया है। मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी गुजरात की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल से बात की और पूरी मदद का भरोसा दिलाया। अहमदाबाद शहर से हिंसा के 50 से अधिक मामले दर्ज किए गए। हिंसक झड़पों में बसों, पुलिस चौकियों और निजी वाहनों में आग लगा दी गई जबकि कुछ जगहों पर पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया गया।   
मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद के 9 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया। कल यहीं से हिंसा की शुरुआत हुई जो जल्‍द ही मेहसाणा, राजकोट और सूरत जैसे राज्य के अन्‍य शहरों तक फैल गई। मेहसाणा, गांधीनगर और सूरत के कई इलाकों में भी कर्फ्यू लगा है। अफवाहें रोकने के लिए वडोदरा और अहमदाबाद में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं ठप कर दी गई हैं। हार्दिक पटेल ने भी अपने समुदाय के लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें। 
आज से गुजरात विधानसभा का सत्र शुरू हुआ है। इसके मद्देनजर हार्दिक पटेल में गुजरात बंद का आवाह्न किया है। बताया जाता है कि कल बाजारों को बंद कराने के प्रयास के चलते ही प्रदर्शनकारियों और अन्‍य समुदायों के बीच हिंसा और आगजनी का सिलसिला शुरू हुआ। 
 
 
 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad