आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने पार्टी संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर फिर कटाक्ष किया है। उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें राज्य सभा उम्मीदवार इसलिए नहीं बनाया गया, क्योंकि वह चापलूसी करना नहीं जानते।
एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में जब विश्वास से पूछा गया कि आप ने उन्हें राज्य सभा भेजने के लिए क्यों नहीं चुना, तो उन्होंने शायराना अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'मेरे लहजे में जी-हुजूर न था, इससे ज्यादा मेरा कसूर न था' कुमार विश्वास ने बाद में ट्विटर पर भी इस शेर को शेयर किया।
इससे पहले कुमार ने बाहुबली फिल्म के किरदारों के जरिए केजरीवाल पर फिर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उन्हें शहीद करने के लिए 'शिवगामी देवी' कटप्पाओं का इस्तेमाल कर रही है। शुक्रवार को विश्वास ने पार्टी के नेता गोपाल राय के आरोपों पर जबाव देते हुए कहा था कि पांच राज्यों के प्रभारी, दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष, पीएसी मेंबर, राष्ट्रीय प्रवक्ता, विधायक और मंत्री जैसे नौ पदों पर रहने वाले गोपाल राय कार्यकर्ताओं को मीर जाफर कहते हैं। गोपाल राय ने कुमार विश्वास पर केजरीवाल सरकार को गिराने की साजिश का आरोप लगाया था।