चुनावों के मौसम में चुनावी रणनीति से जुड़े बयानों का सिलसिला भी जारी है। लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में गठजोड़ बनाने की कोशिश भी जारी है। नेताओं की ओर से नए-नए बयान आ रहे हैं।
आज बेंगलुरू में पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा ने भाजपा के खिलाफ सभी दलों को एकजुट होने की अपील की। देवेगौड़ा ने कहा कि हम एक सांप्रदायिक पार्टी (भाजपा) से लड़ रहे हैं जो देश को विभाजित कर रही है। मैं सभी नेताओं से अपील करता हूं कि देश को बचाने के लिए एकजुट हों। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस एक साथ चुनाव लड़ेंगे।
कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और जेडीएस ने चुनाव बाद गठजोड़ किया था। चुनाव में यहां भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन कांग्रेस-जेडीएस ने उसका सरकार बनाने का सपना तोड़ दिया। ज्यादा सीटें होने के बावजूद कांग्रेस ने देवेगौड़ा के बेटे कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाया।
We are fighting against a communal party (BJP) that is dividing the nation. JDS and Congress will fight elections together. We request all our leaders to fight for the welfare of this nation: Former PM and JDS leader HD Devegowda in Bengaluru pic.twitter.com/IdK1IFhBW4
— ANI (@ANI) October 20, 2018