Advertisement

पश्चिम बंगाल: अर्पिता मुखर्जी के एक और ठिकाने पर ईडी की छापेमारी, बड़ी मात्रा में कैश बरामद

पश्चिम बंगाल में जारी शिक्षा घोटाले में टीएमसी के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी की निकट सहयोगी अर्पिता...
पश्चिम बंगाल: अर्पिता मुखर्जी के एक और ठिकाने पर ईडी की छापेमारी, बड़ी मात्रा में कैश बरामद

पश्चिम बंगाल में जारी शिक्षा घोटाले में टीएमसी के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी की निकट सहयोगी अर्पिता मुखर्जी की मुसीबत बढ़ती ही जा रही है। बुधवार दोपहर से ही ईडी की एक टीम उनके दूसरे घर पर मौजूद है और जांच की जा रही है। खबर है कि एक बार फिर उनके घर पर बड़ी संख्या में पैसे मिले हैं।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ईडी ने सर्च ऑपरेशन के बाद कोलकाता के बेलघरिया टाउन क्लब स्थित पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से भारी मात्रा में रकम बरामद की है। हालांकि कितना अमाउंट है, ये अभी तक स्पष्ट नहीं है।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ईडी के अधिकारियों को अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ रुपये नकद मिले थे। जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल में एक कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में अर्पिता मुखर्जी के आवास पर छापा मारा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad