Advertisement

"ये कौन तय करेगा कि वैक्सीन की जरूरत किसे है, केमिस्ट के पास उपलब्ध क्यों नहीं कराई गई": AAP का हल्लाबोल

आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र द्वारा कोरोना वैक्सीन के निर्यात किए जाने को लेकर सवाल उठाए हैं। पार्टी...

आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र द्वारा कोरोना वैक्सीन के निर्यात किए जाने को लेकर सवाल उठाए हैं। पार्टी का कहना है कि देश में एक तरफ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वही दूसरी तरफ केंद्र सरकार इसका निर्यात कर रही है। बुधवार को आप ने इसके खिलाफ भाजपा मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

आप नेता सौरभ भारद्ववाज ने कहा, "केंद्र सरकार से हमारा कहना है कि वैक्सीन सभी को दी जाए। ये वैक्सीन केमिस्ट के पास उपलब्ध क्यों नहीं कराई गई है। सरकार  बता नहीं पा रही है कि इस पर नियंत्रण क्यों किया गया है। लोगों का हक है कि उन्हें वैक्सीन लगे। यह कौन तय करेगा कि वैक्सीन की जरूरत किसे है।" हालांकि, केंद्र ने इसके निर्यात को सीमित कर दिया है।

दिल्ली में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 5,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, देश में कोरोना ने अपने पूरे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार इस बीच देश में 1,15,736 नये मामले दर्ज किए गए।

इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 28 लाख एक हजार 785 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 59,856 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,17,92,135 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 55,250 बढ़कर 8,43,473 हो गये हैं। इसी अवधि में 630 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,66,177 हो गयी है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad