Advertisement

बंगाल के सहयोगी कांग्रेस पर केरल में येचुरी का हमला

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि 16 मई के विधानसभा चुनाव में केरल में उनकी पार्टी की अगुवाई वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) को हराने के लिए कांग्रेस और आरएसएस के बीच मैच फिक्सिंग हो गई है।
बंगाल के सहयोगी कांग्रेस पर केरल में येचुरी का हमला

गौरतलब है कि येचुरी की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी खुद पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को हराने के लिए कांग्रेस के साथ मैच फिक्सिंग कर चुकी है और दोनों मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।

कोच्चि में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में येचुरी ने कोल्लम में 10 अप्रैल को मंदिर में हुए अग्निकांड के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की ओमन चांडी द्वारा प्रशंसा को मैच फिक्सिंग का संकेत बताया। माकपा नेता ने कहा, राज्य सरकार के अधिकारियों ने कहा था कि त्रासदी के दिन ही मोदी की यात्रा से वाकई काम में खलल पहुंचा। इन सभी बातों के बाद भी प्रधानमंत्री की यात्रा की मुख्यमंत्री ने प्रशंसा की... यह बड़ा विचित्र है। यह कोई नई बात नहीं है कि आरएसएस और कांग्रेस के बीच मैच फिक्सिंग है, आप पहले भी इसे देख चुके हैं...।

जब उनसे पूछा गया कि क्या आरएसएस और कांग्रेस के बीच इस मैच फिक्सिंग का नतीजे पर कोई असर पड़ेगा तो उन्होंने तिरुवनंतपुरम से भाजपा प्रत्याशी क्रिक्रेटर श्रीसंत पर कटाक्ष किया, यह मैं नहीं जानता, जब श्रीसंत उम्मीदवार हो (श्रीसंत के खिलाफ लगे स्पॉट फिक्सिंग आरोपों के संदर्भ में)। येचुरी ने कहा कि केरल में यूडीएफ सरकार को बाहर का रास्ता दिखाना और एलडीएफ को सत्ता में लाना ही उनकी पार्टी का मूल उद्देश्य है।

जब उनसे पूछा गया कि एलडीएफ के लिए भाजपा बड़ी शत्रु है या कांग्रेस तब उन्होंने कहा, भाजपा बहुत बड़ी दुश्मन है जिसे न केवल केरल बल्कि देश में राजनीतिक रूप से हराया जाना जरूरी है। यह केरल से मेरी अपील है। उससे पहले यहां हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उन्होंने दावा किया कि लोगों ने कांग्रेस नीत भ्रष्ट यूडीएफ सरकार के खिलाफ वोट देने का निर्णय कर लिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad