भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की जयंती पर शिवसेना के नेता संजय राउत ने उन्हे याद किया। इस मौके पर राउत ने कहा कि यदि गोपीनाथ मुंडे जिंदा होते तो महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा का गठबंधन नहीं टूटता। गोपीनाथ मुंडे शिवसेना और उसकी ताकत को समझते थे। महाराष्ट्र भाजपा में मुंडे के कद की बराबरी करने वाला दूसरा कोई नेता नहीं है।
संजय राउत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा में ऐसा कोई नेता नहीं दिखता जो दिवंगत नेता की तरह संवाद कर सके या शिवसेना को समझ सके।
राउत ने यह भी कहा कि मुंडे ने अंत तक यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि शिवसेना-भाजपा गठबंधन बना रहे। यदि भाजपा नेता जिंदा होते तो राज्य की राजनीति अगल होती। मुंडे महाराष्ट्र के लोकप्रिय नेता थे और हमने 25 से 30 साल तक उनके साथ काम किया है।
इस दौरान एनसीपी सुप्रीमो ने शरद पवार की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य में महाविकास अघाड़ी सरकार पवार के नेतृत्व और मार्गदर्शन में सफल रहा है।