उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब तीसरे दौर का घमासान शुरू होने वाला है। वहीं प्रचार में लगे पार्टीयों के नेता एक-दूसरे पर जोरदार हमले कर रहे हैं। इसी बीच यूपी के मिर्जापुर में रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने विपक्षी पार्टियों के चुनाव निशान को निशाने पर लिया है।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लक्ष्मी जी घर में आती हैं तो हाथी पर बैठकर, साइकिल चलाकर और हाथ हिलाते हुए कभी नहीं आती हैं, लक्ष्मी जी घर आती हैं तो केवल कमल के फूल पर बैठकर ही आती हैं।
इससे पहले कल भी राजनाथ सिंह ने यूपी की राजधानी लखनऊ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि घर में अनाज आ जाए, जेब में पैसा हो जाए, मकान बन जाए और घर में पानी आने लगे इसी को तो घर में लक्ष्मी का वास होना कहते हैं। लक्ष्मी जी केवल कमल के फूल पर बैठकर आती हैं न की साइकिल चलाते हुए, न हाथी पर बैठकर और न हाथ हिलाते हुए आती हैं।
इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने कांग्रेस और राहुल गांधी के साथ ही दूसरे विपक्षी दलों पर भारत को बदनाम करने का आरोप भी लगाया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा ने जो कहा, वह किया, पार्टी के चुनावी घोषणापत्र में जो कुछ भी रखा गया है, हमने किया। हम किसी भी हालत में आपका भरोसा नहीं टूटने देंगे।