बाॅलीवुड में अपनी नायाब अदाकारी के लिए पहचाने जाने वाल दिग्गज अभिनेता ओमपुरी का शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से मुंबई स्थित अपने घर पर निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे।
दिग्गज अभिनेता ओमपुरी के निधन पर महेश भट्ट, जावेद अख्तर, मधुर भंडारकर, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, करन जौहर और सुजीत कुमार सहित कई बॉलीवुड कलाकारों ने शोक व्यक्त करते हुए इसे फिल्म जगत के लिए एक बड़ी क्षति करार दिया है।
पार्श्वगायिका नेहा भसीन का मानना है कि अभिनेता-अभिनेत्रियों को फिल्मों में गीत तभी गाने चाहिए जब वे उनके साथ न्याय कर सकें, यानी उसका बाकायदे प्रशिक्षण ले कर तब गाएं।
बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने अब राजनीति से संन्यास ले लिया है। उन्होंने राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। तृणमूल कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मिथुन चक्रवर्ती काफी दिनों से बीमार हैं और उनका इलाज चल रहा है।