![ऐक्टिविस्ट महिलाओं ने किया अर्णब गोस्वामी का बहिष्कार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3b1e0c6289ead9fd624ad19c30b16ab3.jpg)
ऐक्टिविस्ट महिलाओं ने किया अर्णब गोस्वामी का बहिष्कार
देश की कई जानी-मानी महिला ऐक्टिविस्ट ने टाइम्स नाव टीवी चैनल और अर्णब गोस्वामी के शो के बहिष्कार का ऐलान किया है। इन ऐक्टिविस्ट ने अर्णव को एक ख़त लिखकर अपनी नाराज़गी जताई है। ख़त में कहा गया है कि गोस्वामी अपने टीवी कार्यक्रम न्यूज़ आवर में पत्रकारीय उसूलों का पालन नहीं करते हैं। इसलिए आगे से यह महिला ऐक्टिविस्ट उनके शो में हिस्सेदारी नहीं करेंगी।