 
 
                                    रमजान और पकवान
										    रमजान का महीना है और पुरानी दिल्ली की संकरी गलियों से आती लजीज पकवानों की खुशबू लोगों को अपनी ओर खींच रही है। पकवानों की यह खुशबू रोजेदारों के साथ साथ पर्यटकों को भी दिल्ली की एक ऐतिहासिक यात्रा पर  ले जाती  है जहां उनका साक्षात्कार मुगलकालीन के व्यंजनों से हो रहा है। 										
                                                                                
                                     
                                                 
			 
                     
                    