![फ्रेंच ओपन : क्वार्टर फाइनल में पहुंची पेस-हिंगिस की जोड़ी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/253723b065e8c21555e55feb737daa30.jpg)
फ्रेंच ओपन : क्वार्टर फाइनल में पहुंची पेस-हिंगिस की जोड़ी
भारत के स्टार खिलाड़ी लिएंडर पेस और स्विटजरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।