चैंपियंस ट्राफी: टीम इंडिया के पास तीसरी बार खिताब जीतने का मौका
जून से इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपना खिताब बचाने के लिए उतरेगी। टीम इंडिया ने पिछली बार इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था। इससे पहले 2002 में भी टीम इंडिया बारिश की वजह से श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता घोषित हुई थी। दो बार खिताब जीत चुकी भारतीय टीम के पास तीसरी बार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अपना परचम लहराने का मौका होगा। इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेालिया के पास भी तीसरी बार खिताब जीतने का अवसर होगा।