शाकिब अल हसन और मुशफिकर रहीम की अर्धशतकीय पारियों के दम पर बांग्लादेश ने विश्व कप में पदार्पण करने वाले अफगानिस्तान को बुधवार को पहले ही मैच में 105 रन से हरा दिया।
विश्व कप के पहले मैच से ही उलटफेर का आगाज हो चुका है। जैसी कि आशंका थी आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की उछाल और स्विंग लेती पिच पर दक्षिण एशियाई टीमों का खेलना मुश्किल हो जाएगा, न्यूजीलैंड ने अपनी जमीन पर श्रीलंका को 98 रनों के बड़े अंतर से धो डाला।