![आईपीएल: बार-बार देखे जा रहे 360 डिविलियर्स के गगनचुंबी छक्के](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6dd1b35f493931b4d33a9d63d660b2fa.jpg)
आईपीएल: बार-बार देखे जा रहे 360 डिविलियर्स के गगनचुंबी छक्के
इंदौर के होलकर स्टेडियम में आईपीएल के आठवें मैच में एबी डिविलियर्स ने हर बार की तरह अपनी 360 डिग्री की बल्लेबाजी की। तूफानी अंदाज में उन्होंने 46 गेंदों में 9 गगनचुंबी छक्कों और 3 चौकों की मदद से नाबाद 89 रन की पारी खेली। डिविलियर्स की तूफानी पारी का मजा होलकर स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने तो लिया, साथ ही पूरा क्रिकेट जगत भी वीडियो में इन छक्कों को देख रहा है।