![कुत्तों को मारने का केरल का फैसला गैर कानूनी : मेनका](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7da9da6341e1a4c88b77975aacad9edb.jpg)
कुत्तों को मारने का केरल का फैसला गैर कानूनी : मेनका
केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने खतरनाक आवारा कुत्तों को मारने के केरल सरकार के फैसले की आलोचना की है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने केरल सरकार से यह भी पूछा कि कुत्तों के बंध्याकरण के लिए दिया गया धन कहां खर्च कर दिया गया।