उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और चमोली जिले के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार तड़के भारी बारिश होने और बादल फटने से 12 लोगों की मौत हो गयी तथा दर्जनों घर जमींदोज हो गये और मलबे में कई लोग दब गये। पिथौरागढ़ जिले के सिंघली क्षेत्र में बादल फटने से आठ लोगों की मौत हुई और 25 अन्य लापता हो गये।
ऊंची चोटियों पर रविवार से भारी बर्फबारी हो रही है। इस वजह से निचले इलाकों में लगातार बारिश जारी है। मैदानी इलाकों में ठिठुरन और बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।