चेन्नई सुपरकिंग्स अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हरा दिया। चेन्नई लगातार तीसरा मैच जीत चुकी है जबकि अपना चैथा मैच खेल रही मुंबई को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है।
रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग ने एक रन से दिल्ली डेयरविल्स को हरा दिया। अंतिम बाल तक मैच का रोंमाच बना रहा और दर्शक इस बात के लिए रोमांचित थे कि अंतिम बाल पर क्या होगा। दिल्ली डेयरविल्स को मैच के अंतिम बाल पर छह रन बनाने थे लेकिन चार रन ही बन पाए। ऐसे में दिल्ली डेयरविल एक रन से मैच हार गया।